हालात

यूपी: बुखार है, खांसी नहीं जा रही, सांस लेने में है तकलीफ तो हो जाएं सावधान! खुद से न लें दवा, डॉक्टरों ने चेताया

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा, इन दिनों खांसी की लंबी अवधि का अनुभव करने वालों में से अधिकांश के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, यह उम्र या किसी अन्य पहले से मौजूद बीमारी के कारण हो सकता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के डॉक्टरों ने इन्फ्लूएंजा ए सबटाइप एच3एन2 वायरस के मामले में लोगों से खुद दवा लेने से बचने का आग्रह किया। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सीनियर फैकल्टी शीतल वर्मा ने कहा, इन्फ्लूएंजा ए वायरस उप-प्रकार एच3एन2 कोई नई बात नहीं है। लोगों को पीड़ित होने पर बगैर डॉक्टर के सलाह के खुद दवा लेने से बचना चाहिए। घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।

Published: 12 Mar 2023, 9:36 AM IST

उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ का अनुभव करने वाले लोगों के लिए बेहतर है कि वे खुद दवा खरीदने के बजाय डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि यह फ्लू वैरिएंट अलग है। डॉक्टरों के अनुसार, लोगों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को पर्याप्त रखना चाहिए और अनजान लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना, खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना।

Published: 12 Mar 2023, 9:36 AM IST

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा, इन दिनों खांसी की लंबी अवधि का अनुभव करने वालों में से अधिकांश के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, यह उम्र या किसी अन्य पहले से मौजूद बीमारी के कारण हो सकता है।

Published: 12 Mar 2023, 9:36 AM IST

आईएमए, लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष पीके गुप्ता ने कहा, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक असुरक्षित हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सुबह और देर शाम ठंड से बचें। इससे संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी।

सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग लंबे समय से नहीं जा रहे खांसी जुकाम और बुखार से परेशान है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है।

Published: 12 Mar 2023, 9:36 AM IST

वहीं, पश्चिम बंगाल में एडेनो वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। एडेनो वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों में एडेनो वायरस के नियंत्रण और प्रभावित व्यक्तियों के उपचार से संबंधित कार्यों की निगरानी के लिए तत्काल प्रभाव से आठ सदस्यों की एक टास्क फोर्स का गठन किया।

Published: 12 Mar 2023, 9:36 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Mar 2023, 9:36 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया