उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कलान इलाके में खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से पूर्व प्रधान समेत तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 6 से ज्यादा लोग झुलस गए।
Published: undefined
सूचना मिलते ही सीओ और एसडीएम जलालाबाद ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि विक्रमपुर गांव निवासी रामनिवास की बेटी पिंकी की बारात आनी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर में मेहमान जमा हुए थे।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि शादी से एक दिन पहले घर की महिलाएं मेहमानों के लिए खाना बना रही थीं। इसी दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर लीक हो गया और उसमें तेज धमाका हो गया। सिलेंडर फटने से मौके पर ही पूर्व प्रधान मुन्नी देवी,गंगा देवी और नीलम देवी की मौत हो गई जबकि आसपास खड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए, जिनमें गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए भेजा गया जहां एक गम्भीर घायल लड़की की मौत हो गई। सूचना मिलते पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined