ठंढ बढने के साथ ही कोहरे ने पूरे उत्तर भारत के साथ उत्तर प्रदेश को भी अपनी चपेट में ले लिया है। उत्तर प्रदेश में खासकर देर रात कोहरा बहुच बढ़ जा रहा है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है और दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में हालात को देखते हुए यूपी परिवहन विभाग ने रात 12 बजे के बाद परिवहन की बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया है।
Published: undefined
यूपी परिवहन विभाग ने कोहरे की वजह से बढ़ रहे हादसों के कारण ये फैसला लिया है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि मौसम सही होने के बाद रात की शिफ्ट पर फैसला लिया जाएगा। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोहरे के कारण हुए हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह और रात में घना कोहरा रह रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो और दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। आंचलिक मौसम केन्द्र, लखनऊ के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है। नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर भी बढ़ गया है।
Published: undefined
मोहम्मद दानिश ने आगे बताया कि दो दिन बाद इस नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है, लेकिन उसके बाद सर्दी एक बार फिर बढ़ सकती है। फिलहाल प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 19 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined