उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में सरकारी अस्पतालों और डॉक्टरों की लापरवाही जारी है। ताजा मामला फैजाबाद के जिला अस्पताल में सामने आया है। जहां सरकारी ब्लड बैंक की लापरवाही के चलते समय से खून न मिल पाने के कारण रिंका नाम की युवती ने दम तोड़ दिया। युवती की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। अस्पताल के ईएमओ डॉ एसबी सिंह ने ब्लड बैंक के कर्मचारी को बुलाकर फटकार लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया।
युवती रौनाही थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। वह एनीमिया से पीड़ित थी। पिछले 15 दिनों से उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में चल रहा था। हालत गंभीर होने के चलते उसे सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद सर्जन डॉ एसपी बंसल ने युवती की जांच की थी।
Published: 20 Jun 2018, 11:34 AM IST
जांच के बाद डॉक्टर ने ब्लड बैंक को तत्काल फ्री ब्लड उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। ब्लड बैंक के कर्मचारी तीमारदार को दौड़ाते रहे, लेकिन खून उपलब्ध नहीं कराया। भर्ती होने के एक घंटे के भीतर खून के अभाव में युवती की मौत हो गई।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 20 Jun 2018, 11:34 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Jun 2018, 11:34 AM IST