हालात

यूपी में कोरोना का कहर, अखिलेश यादव के बाद कोरोना की चपेट में आए CM योगी आदित्यनाथ, हुए सेल्फ आइसोलेट

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

देश भर में कोरोना का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। लगातार अब यूपी में नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। इन सबके बीच अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी ने ट्वीट कर दी है।

Published: undefined

आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को मंगलवार से ही आइसोलेट कर लिया था। वह अपना सारा कामकाज अपने आवास से वर्चुअली कर रहे थे। कोरोना स्थिति पर रोजाना होने वाली टीम 11 की बैठक उन्होने मंगलवार को वर्चुअली ही संबोधित किया था। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया था कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी उनके संपर्क में रहे हैं, अतः उन्होंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली कर रहे हैं। आज सीएम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined