उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया, "पत्रकार रतन सिंह को गोली मारने के मुख्य आरोपित हीरा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक असलहा भी बरामद किया गया है। इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो बचें है उनकी तलाश पुलिस तेज गति से कर रही है।”
Published: undefined
फरार चल रहे आरोपियों पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि तेज बहादुर, उदय और अनिल बचे हैं। इनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी होगी।
गौरतलब है कि फेफना थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर पत्रकार रतन सिंह को प्रधान के घर में बदमाशों ने गोली मारी थी। इस हत्याकांड के 10 में से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, जिसके बाद पुलिस ने हीरा सिंह को पकड़ लिया है। रतन सिंह हत्याकांड में सभी आरोपियों की पुरानी केस हिस्ट्री भी है जिसे खंगाला जाएगा।
Published: undefined
24 अगस्त को हुई थी पत्रकार की हत्या:
बलिया में पत्रकार रतन सिंह की 24 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रतन सिंह के पिता विनोद सिंह की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से सुशील सिंह, मोती सिंह, वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद सिंह व सोनू सिंह, हीरा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर शषिमौली पांडेय को निलंबित किया गया है। एक दरोगा और तीन सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। सभी के खिलाफ जांच चल रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined