हालात

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न, 59 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। 59 सीटों के लिए कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर में मतदान संपन्न, पोलिंग अधिकारियों ने ईवीएम सील करना शुरू किया

उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान हुआ है।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

अयोध्या से अखिलेश यादव ने यूपी के लोगों से की अपील- यह चुनाव सही सरकार को सत्ता में लाने का मौका है

कासगंज में 3 बजे तक 50.74 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण में कासगंज जिले में 3 बजे तक 50.74 फीसदी मतदान हुआ है। कासगंज सदर विधानसभा सीट पर 53.55, अमापुर विधानसभा में 48.61, पटियाली विधानसभा में 50.08 फीसदी मतदान हुआ है।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

यूपी चुनाव के तीसरे चरण के बीच अयोध्या में गरजे अखिलेश, बोले- दूसरे चरण के बाद बीजेपी सुन्न पड़ी, तीसरे चरण के बाद शून्य होगी

यूपी चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या में कहा कि जो लोग कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं, दूसरे चरण के बाद वो सुन्न पड़ गए हैं और तीसरे चरण के बाद वो शून्य होने जा रहे हैं।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 48.81 फीसदी मतदान

मैनपुरी में बूथ संख्या 320 पर बीजेपी के लोग धमकी देकर मतदान प्रभावित करने की कोशिश कर रहे: सपा

समाजादी पार्टी का आरोप है कि मैनपुरी जिले की 110 करहल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 320 पर बीजेपी के लोग धमकी देकर मतदान प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। संज्ञान लेकर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी जिले की विधानसभा किशनी 109 बूथ संख्या 397 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की 

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “मैनपुरी जिले की विधानसभा किशनी 109 बूथ संख्या 397 पर ईवीएम खराब है जिससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी मतदान

अभी तक तीन ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग की गई: कानपुर की जिला अधीकारी नेहा शर्मा

कानपुर की जिला अधीकारी नेहा शर्मा ने कहा, “अभी तक तीन ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग की गई, हमने तीनों मामलों में कार्रवाई की है।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान

सैफई में वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे मुलायम सिंह यादव

 अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ सैफई में डाला वोट

सैफई में वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, “बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं। जिम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक व्यवसाई और समाजसेवी राजेश भल्ला ने एक अनोखी पहल की

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक व्यवसाई और समाजसेवी राजेश भल्ला ने एक अनोखी पहल की जहां वह वोट देकर आने वालों को मुफ्त में नाश्ता करा रहे हैं। उन्होंने बताया, “चुनाव देश का सबसे बड़ा पर्व है और आज छुट्टी भी है। इस छुट्टी में हम मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

पश्चिम में बीजेपी की लहर चल रही है और बीजेपी के उम्मीदवार भारी बहुमत से आगे हैं: उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, ‘पश्चिम में बीजेपी की लहर चल रही है और बीजेपी के उम्मीदवार भारी बहुमत से आगे हैं। जिस तरह से विपक्ष ने राज्य में वंशवाद और तुष्टिकरण किया उससे लोग परेशान और भाजपा की सरकार में खुश हैं। सपा ने आतंकवादियों का साथ दिया उसका परिणाम 10 मार्च को पता चलेगा।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के खिलाफ FIR दर्ज  

कानपुर के डीएम ने कहा कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से ईवीएम दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

सैफई: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हुए

सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है: लखनऊ में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी

लखनऊ में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी ने कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तीसरे चरण में जो 59 विधानसभा क्षेत्रों में है, इसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच कुल 8.15% मतदान की सूचना मिली है। सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

गुंडागर्दी करते हैं सपा-बसपा के लोग: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “ये लोग अराजकता का माहौल बनाते हैं। गुंडागर्दी करते हैं सपा-बसपा के लोग। नियुक्तियों भ्रष्टाचार करते हैं, रोड सड़क बैठ जाता है, लोग उन्हें क्यों वोट देंगे। बीजेपी के पक्ष में जनता ने मन बनाया है।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान  

इस बार सबसे आसान चुनाव है: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना

मतदान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इस बार सबसे आसान चुनाव है। समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं। अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा। उनकी खुद की सीट फंसी हुई है वह पहले अपनी सीट बचाएं।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश की 59 सीटों वोटिंग, फर्रूखाबाद में EVM खराब, मतदान रुका

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद सदर विधानसभा के बूथ संख्या- 181 (नारायण आर्य कन्या पाठशाला) पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर मतदान 

मुझे विश्वास है कि हम इस चुनाव में बड़ी जीत देखेंगे: शिवपाल यादव 

मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सफाई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सफाई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, "इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी।"

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

तीसरे चरण के कुछ जिलों में बीजेपी कोई सीट नहीं जीत पा रही: सपा नेता राम गोपाल यादव 

सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, “तीसरे चरण के कुछ जिलों में बीजेपी कोई सीट नहीं जीत पा रही है। करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एस. पी. सिंह बघेल को भेजा गया है। इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

जनता से अपील है कि बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें: शिवपाल यादव

पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा, “जनता से अपील है कि बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें। मुझे लगता है मुझे भारी मतों से जीत मिलेगी। अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है। वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

बीजेपी को जनता का समर्थन नहीं है: समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप ने बताया, "समाजवादी पार्टी बहुत आगे है, जब से दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन हुआ है तब से बाजी एकदम पलट गई है। बीजेपी को जनता का समर्थन नहीं है।"

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी ने फर्रूखाबाद में एक मतदान केंद्र में मतदान किया  

वोट डालने के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा, “हमें उत्तर प्रदेश में पहले काफी दिक़्क़तें हुईं हैं लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है और हमें जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यहां की राजनीति के परिदृश्य में अपना नाम दर्ज कराने आई है।”

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की  

पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। शिवपाल सिंह यादव यूपी चुनाव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं, जिसके लिए यूपी चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज मतदान होना है।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। 59 सीटों के लिए कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान, तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और 6 बजे तक चलेगा। 59 सीटों के लिए कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2.15 करोड़ से ज्यादा मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

प्रदेश की जिन 59 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है, उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं।

इन दिग्गजों की किस्मत का आज होगा फैसला:

तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ ही कानपुर की महराजपुर सीट से बीजेपी के दिग्गज सतीश महाना, हाथरस जिले की सादाबाद सीट से रामवीर उपाध्याय, फर्रुखाबाद सदर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी कांग्रेस की लुईस खुर्शीद, कन्नौज सदर विधानसभा सीट से कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण चुनाव मैदान में हैं।

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Feb 2022, 6:52 AM IST