हालात

उत्तर प्रदेश: नोएडा में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा, दो श्रमिकों की मौत

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि नोएडा सेक्टर-26 में रहने वाले सुमित चावला ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए शुक्रवार शाम दो लोगों को बुलाया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि नोएडा सेक्टर-26 में रहने वाले सुमित चावला ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए शुक्रवार शाम दो लोगों को बुलाया था।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति जब सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे तो उनका दम घुटने लगा और देखते ही देखते दोनों जहरीली गैस के चपेट में आ गए।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को बाहर निकालकर कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी अस्पताल से मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Published: undefined

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नूनी मंडल और तपन मंडल के रूप में हुई, जो सेक्टर नौ जेजे कॉलोनी के रहने वाले थे। दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद के रहने वाले थे।

घटना के सामने आने के बाद सैकड़ों की संख्या में झुग्गी वासी और सफाईकर्मी नोएडा के सेक्टर-20 थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया हालांकि पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया।

सफाई कर्मी जयप्रकाश पारचा ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने बगैर सुरक्षा उपायों के गरीब मजदूरों को टैंक में सफाई के लिए उतार दिया।

उन्होंने मृतक मजदूरों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया