उत्तर प्रदेश के ग्रेटनर नोएडा के रबूपुरा इलाके में वेज बिरयानी बेच रहे 43 साल के एक शख्स पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान व्यक्ति की आरोपियों ने जमकर पिटाई की। साथ ही गालियां भी दीं। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित दलित बताया जा रहा है। वीडियो में हमलावर पीड़ित के लिए जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करते और गाली देते भी सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर बिरयानी बेचने वाले दलित युवक के पास आते हैं और उसके लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हैं।
Published: undefined
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई है और मामला दर्ज कर लिया। बिरयानी बेच रहे शख्स की पिटाई पर पुलिस का बयान आया है। ग्रेटर नोएडा के एसपी रणविजय सिंह ने कहा, “घटना रबूपुरा इलाके की है। हमने वीडियो देखा है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की पहचान कर ली गई है। पीड़ित को थाने में बुलाया गया। तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।”
Published: undefined
वहीं, पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, “आनंद, संदीप, केबिन और कम्मन कार में आए। मेरी रेहड़ी पर भगौना में वेज बिरयानी रखी थी, जिसको वो उलटने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मेरे लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया और गालियां दीं। हमलावरों ने मेरे साथ मारपीट की और कभी भी बिरयानी न बेचने के लिए कहा।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined