हालात

उत्तर प्रदेशः बिजली विभाग की लापरवाही से खतरे में आई मासूमों की जान, स्कूल पर हाईटेंशन तार गिरने से 52 बच्चे घायल

हादसे के समय सभी बच्चे कमरे के बाहर चप्पल उतारकर फर्श पर बिछी टाटपट्टी और बोरे पर बैठे थे। बच्चों को शरीर में अचानक झनझनाहट महसूस हुई। जो बच्चे खड़े थे, वे करंट का झटका खाकर जमीन पर गिर गए। इस दौरान कुछ छात्र बेहोश भी हो गए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक प्राथमिक विद्यालय की छत पर बिजली का हाईटेंशन तार गिर जाने से 52 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुआ।

उतरौला के क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज यादव ने बताया, "प्राइमरी स्कूल की छत पर हाईटेंशन तार गिर जाने से करीब 52 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि बिजली की सप्लाई रुकवाई गई, जिस कारण बच्चों की जान को खतरा नहीं हुआ। घायल बच्चों को उतरौला के सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।"

Published: undefined

स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि सोमवार को लगभग 60 छात्र स्कूल आए थे। स्कूल के अहाते में बारिश का पानी भरा हुआ है। स्कूल के ठीक पीछे आम, शीशम और यूकिलिप्टस के पेड़ लगे हैं। नयानगर को बिजली आपूर्ति करने वाली हाईटेंशन लाइन इन पेड़ों को छूते हुए निकली है। इसी हाईटंश लाइन का एक बिजली तार स्कूल की छत पर गिर गया, जिससे हाईवोल्ट करंट पूरे स्कूल भवन में फैल गया।

उन्होंने बताया कि उस समय सभी बच्चे कमरे के बाहर चप्पल उतारकर फर्श पर बिछी टाटपट्टी और बोरे पर बैठे थे। बच्चों को शरीर में अचानक झनझनाहट महसूस हुई। जो बच्चे खड़े थे, वे करंट का झटका खाकर जमीन पर गिर गए। कुछ छात्र बेहोश भी हो गए। शिक्षक-शिक्षिकाएं पहले समझ नहीं पाए कि ऐसा क्यों हुआ। वे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर कई बच्चों के अभिभावक भी वहां आ गए।

Published: undefined

स्कूल की एक शिक्षिका ऋचा ने बताया कि तुरंत पावर हाउस को फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। करीब आधे घंटे बाद पावर हाउस के एक कर्मचारी से बात हो पाई, तब बिजली की आपूर्ति रोकी गई। बच्चों को बेहोशी की हालत में देखकर अभिभावक आक्रोशित हो गए। करीब 52 बच्चों के पैर आंशिक रूप से झुलस गए थे। सूचना देकर एम्बुलेंस बुलवाया गया। छात्र-छात्राओं को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से उतरौला शहर पहुंचाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Published: undefined

घटना के बारे में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि आंधी में बिजली का तार टूटकर स्कूल की छत पर गिरी, जिससे 52 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। 49 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। चार बच्चे ज्यादा झुलस गए हैं, उनका उपचार चल रहा है। घटना की जांच कराई जा रही है। इस हादसे के लिए एक अवर अभियंता, एक लाइनमैन और एक संविदा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के जिलाधिकारी को करंट से घायल स्कूली बच्चों को हर संभव सहायता देने और उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को इस दुर्घटना के कारणों की मंगलवार तक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया