उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार सुबह गंगा नदी में नाव पलटने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। नाव पर 30 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। यह घटना तब हुई जब मालदेपुर घाट पर कई परिवार अपने बच्चों का मुंडन कराने के बाद मेला जाने के लिए नाव पर सवार हुए।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, बलिया के मालदेपुर क्षेत्र के मालदेपुर घाट पर कई परिवार अपने बच्चों का मुंडन कराने के लिए एकत्रित हुए थे। सूत्रों ने बताया कि घटना के समय लोग स्थानीय मेले में जा रहे थे। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय नाव पर 30 से ज्यादा लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया और स्थानीय नाविकों ने भी यात्रियों को बचाने में मदद की।
Published: undefined
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि दुर्घटना संभवत: नाव के इंजन में खराबी के कारण हुई।
उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के कारण नाव पलट गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी क्योंकि हादसे के बाद से नाविक फरार है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined