उत्तर प्रदेश में गाय के नाम पर सियासत चमकाने वाली योगी सरकार के राज में गायों के मरने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला बदायूं में सामने आया है। यहां के सरकारी गौशाला में चारा खाने के महज दो घंटे के भीतर 22 गोवंशों ने दम तोड़ दिया। इनमें 11 गायें, तीन बछिया और 4 सांड शामिल हैं। सरकारी गोशाल में गायों के मरने और बीमार पड़ने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद डीएम और एसएसपी समेत कई बड़े अधिकारी पशु चिकित्सकों के साथ गोशाला पहुंचे और बीमार गायों का इलाज करना शुरू किया।
Published: undefined
कछला नगर पंचायत की ओर से बनाए गए निराश्रित गोवंशों के लिए सरकारी गोशाला में 73 गोवंश रह रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को गायों को चारा डाला गया था। शाम करीब 7 बजे के आसपास गोवंशों की तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते 22 गोवंशों ने गोशाला में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, गायों ने बाजरे का ज्यादा हरा चारा खाया था। डॉक्टरों का कहना है कि बाजरे का ज्यादा हरा चारा खाने से गायों के शरीर मे नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा हो गई, जिससे गायों की मौत हो गई। फिलहाल गायों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आईवीआरआई बरेली के डॉक्टरों की टीम बीमार गायों का इलाज कर रही है। उन्होंने बताया कि 51 गोवंशों को बचा लिया गया है। 22 गोवंशों की मौत हुई है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश में गायों की मौत का यह पहला मामला नहीं है। प्रशासन की लापरवाही और सरकार की बेरुखी से अब तक कई गायों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 12 जुलाई, 2019 को प्रयागराज जिले की एक गोशाला में 35 गायों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि 52 बीघे तालाब में बनी इस स्थानीय गोशाला में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से तालाब पानी से भर गया। ग्रामीणों का कहना था कि भूख और कीचड़ में फंस कर इन गायों की मौत हो गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined