हालात

उत्तर प्रदेश: क्वारंटाइन खत्म होने के बाद 17 जमाती भेजे गए जेल, सभी इंडोनेशिया और थाईलैंड के रहने वाले

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने ताज और कुरैश मस्जिदों से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 जामातियों को गिरफ्तार किया था और इनसभी को 31 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया था। बाद मेंजांच के लिए उनके नमूने भेजे गए, जो कि निगेटिव आए थे।

फोटो: सशल मीडिया
फोटो: सशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में क्वारंटाइन अवधि खत्म होने के बाद 17 जमातियों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। पहले इन जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर जेल भेजा गया। सभी को वीजा और पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। सभी जमाती इंडोनेशिया और थाईलैंड के हैं।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने ताज और कुरैश मस्जिदों से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 जामातियों को गिरफ्तार किया था और इनसभी को 31 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया था। बाद मेंजांच के लिए उनके नमूने भेजे गए, जो कि निगेटिव आए थे।

Published: undefined

जमातियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 269, 270, 271, 188 सहित महामारी रोग अधिनियम (1897)03 औरपासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12 (3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। मस्जिदमें उनकी मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लियाथा।

Published: undefined

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जलसे के बाद कई जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था, क्योंकि निजामुद्दीन मरकज से होकर कई जमाती देश के अलग-अलग हिस्सों में चले गए थे। इनमें कई विदेशी जमाती भी शामिल थे। बाद में यूपी समेत अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने जमातियों कोअपने यहां ढूंढकर क्वारंटाइन किया था। अब क्वारंटाइन खत्म होने के बाद कानून केहिसाब से इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined