अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है। काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन तक तालिबानी पहुंच गए हैं। इस बीच हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने की कोशिश में हैं। सोमवार सुबह से ही काबुल के एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति है। लगातार वहां से फायरिंग की आवाजें आ रही है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने हवाई फायरिंग की। अमेरिका ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए काबुल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को टेक ओवर करने का भी ऐलान किया है।
Published: undefined
इन सबके बीच दिल्ली से काबुल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का समय बदला गया है। दिल्ली से काबुल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट अब रात 8.30 बजे के बजाय 12.30 बजे उड़ान भरेगी। वहीं सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे। एयर इंडिया ने काबुल से नई दिल्ली के लिए आपातकालीन संचालन के लिए एक दल तैयार किया है। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। वहीं भारत सरकार ने एयर इंडिया को कहा है कि वो काबुल से देश के नागरिकों को निकालने के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एयर इंडिया ने इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है।
Published: undefined
उधर, अफगानिस्तान पर कब्जा के बाद तालिबान का आतंक चरम पर है। ताजा जानकारी के अनुसार तालिबान ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि 17 अगस्त को सुबह 8 बजे तक घरों में रहें। इसके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने के बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास से अमेरिकी झंडा उतार लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि दूतावास के लगभग सभी अधिकारियों को शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा दिया गया है, जहां पर हजारों अमेरिकी तथा अन्य लोग विमानों का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी झंडा दूतावास के अधिकारियों में से एक के पास है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined