लगभग पूरी दुनिया पर इस समय कोरोना का कहर है। अब तक पूरी दुनिया में इस वायरस से 18 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका तबाह है। अमेरिका में अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है, जबकि 5 लाख से ज्यादा लोग वहां इस वायरस की चपेट में हैं।
Published: undefined
अमेरिका शुरू से कोरोना वायरस को फैलाने का चीन पर आरोप लगाता आ रहा है। लेकिन रविवार को डेली मेल के रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार चीन के वुहान के जिस लैब पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है, उसे अमेरिका ने रिसर्च के लिए 29 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की सरकारी एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने वुहान के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को 3.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 29 करोड़ रुपये की मदद दी है।
Published: undefined
खबर के अनुसार अमेरिका ने यह आर्थिक मदद लैब को वह रिसर्च जारी रखने के लिए दिया था जिसमें वह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि क्या कोरोना वायरस गुफाओं में रहने वाले चमगादड़ों की वजह से फैला है। वुहान का इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी वहां से करीब एक हजार मील दूर युन्नान से कुछ चमगादड़ों को पकड़कर उन पर शोध भी कर रहा है। इसी शोध को जारी रखने के लिए अमेरिकी सरकार ने लैब को 29 करोड़ रुपये दिए हैं।
Published: undefined
बता दें कि वैज्ञानिकों का मानना है कि चमगादड़ों के जरिये ही कोरोना वायरस का संक्रमण इंसानों के शरीर में आया है। रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि सबसे पहले युन्नान प्रांत की गुफाओं में रहने वाले चमगादड़ों में ही ये वायरस देखा गया। इसके बाद यह वायरस वुहान की मीट मार्केट में पहुंच गया और फिर वहां से इसका संक्रमण पूरी दुनिया में फैल गया।
अब इस खुलासे के बाद अमेरिका के इस कदम की देश में कड़ी आलोचना होने लगी है। अमेरिका के कई सांसदों ने इस सहायता को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। रिपब्लिकन पार्टी समेत अमेरिका के कई सांसदों ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined