हालात

दिल्ली पुलिस कार्यालय के साइन बोडरें से उर्दू गायब, लोगों में नाराजगी, भाषा को फिर से जोड़े जाने की उठी मांग

इस मसले पर कलीमुल हफीज ने कहा, राजधानी में उर्दू भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिए जाने के बाद भी सरकारी विभाग उर्दू की अनदेखी कर रहे हैं। उर्दू में जमा किए गए अधिकांश आवेदनों को कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली के पुलिस थानों में लगे साइन बोर्ड पर से उर्दू भाषा को हटाए जाने का बाद लोगों में नाराजगी सामने आ रही है। जामिया नगर, शाहीन बाग और अन्य थानों में हाल ही में नए बोर्ड लगाए गए। इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा को शामिल गया, लेकिन उर्दू भाषा को नहीं जोड़ा गया है। दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष कलीमुल हफीज के मुताबिक, दिल्ली राज्य राजभाषा अधिनियम 2000 के तहत पंजाबी और उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। इस अधिनियम में स्पष्ट रूप से लिखा है कि सभी सरकारी कार्यालयों, राजमार्गों के बोडरें के बोर्ड और अधिकारियों के नाम भी उर्दू में होंगे, आवेदन भी उर्दू में प्राप्त होंगे।

एआईएमआईएम की प्रदेश कमेटी ने पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और डीसीपी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। हालांकि पार्टी की माने तो इस मसले को सुलझाया नहीं गया तो कोर्ट का दरवाजे भी खटखटाया जाएगा। इसके अलावा, ज्ञापन की प्रतियां दिल्ली उर्दू अकादमी और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग को भी भेजी गई हैं।

Published: undefined

इस मसले पर कलीमुल हफीज ने कहा, राजधानी में उर्दू भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिए जाने के बाद भी सरकारी विभाग उर्दू की अनदेखी कर रहे हैं। उर्दू में जमा किए गए अधिकांश आवेदनों को कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। कार्यालय बोडरें और अधिकारियों के नाम पट्ट भी उर्दू में बहुत कम देखने को मिलते हैं। दिल्ली पुलिस स्टेशनों पर उर्दू में भी नाम लिखे गए। लेकिन अब जब नए बोर्ड लग रहे हैं तो उर्दू गायब हो गई है।

इसके अलावा, थाने के अंदर अगर उर्दू में कुछ लिखा भी है तो उसमें कई गलतियां हैं। उर्दू के प्रति यह क्रूर और कट्टर रवैया एक सोची समझी साजिश है।

पुलिस विभाग के मुताबिक, इस मामले में विचार विमर्श कर जो भी सही फैसला होगा उसपर कार्रवाई होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया