बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरकार सोमवार को अपने पुराने साथी नीतीश कुमार से एक बार फिर नाता तोड़ लिया। कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ने के साथ ही राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि उनकी नई पार्टी जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा होंगे।
Published: undefined
उपेंद्र कुशवाहा ने आज पटना में जेडीयू से नाराज लोगों की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने इस नए कदम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को संभालने के लिए पहले जनता ने लालू प्रसाद को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन उन्होंने इस विरासत को जब धूमिल करना प्रारंभ किया तो इसकी जिम्मेदारी नीतीश कुमार के पास आ गई।
Published: undefined
कुशावाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने उनकी विरासत को उसी के हाथों में गिरवी रख दिया, जिनसे बचाकर जनता ने उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने उस विरासत को आगे ले चलने का अच्छा काम किया था, लेकिन अंत में वे असफल हो गए। अब जब अंत बुरा तो सब बुरा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद इस विरासत को संभालने के लिए अब तक उतराधिकारी नहीं बनाया और अब वे पड़ोसी के घर उत्तराधिकारी खोज रहे हैं।
Published: undefined
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यही कारण है कि पार्टी के लोगों ने अब निर्णय लिया है कि जननायक के विरासत को संभालने की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार से हिस्सेदारी की बात नहीं है, क्योंकि उनके पास अब कुछ है ही नहीं। उन्होंने कहा कि जो विरासत नीतीश कुमार ने गिरवी रखी है उसे जनता के बीच जाकर तोड़वाने का काम किया जाएगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले कई दिनों से जेडीयू नेतृत्व से नाराज चल रहे थे और अपने बयानों और ट्वीट के जरिये नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे थे। वह लगातार अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन तोड़वाकर आरजेडी के साथ महागठबंधन की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुशवाहा नई सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद चाह रहे थे, जो नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined