उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद सरकार राज्य के सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू करने पर विचार कर रही है। इस बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को हालात का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि जिलाधिकारी हालात का आंकलन कर जिले में रात्रि कर्फ्यू लगा सकते हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए धारा 144 लगाने का भी निर्देश दिया गया है।
Published: undefined
दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी को नया एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है। इसके बाद ही मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को रात्रि कर्फ्यू के विकल्प पर विचार कहने को कहा है। निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी अपने स्तर से जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का गहराई से आंकलन करने और जरूरत हो तो रात्रि कर्फ्यू लगा दें।
Published: undefined
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित लखनऊ है जहां 3704 मामले हैं। इसके बाद मेरठ में 2,381, गाजियाबाद में 1,443, नोएडा में 1,193, कानपुर में 1,167, वाराणसी में 1,059 और प्रयागराज में 810 एकिटव केस हैं। इन सभी जिलों में पिछले एक महीने के दौरान कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 5.41 लाख रोगी सामने आ चुके हैं। इनमें से 5.09 लाख मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस से राज्य में अब तक 7,742 रोगियों की मौत हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined