अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 तारीख को होना है। इस बीच यूपी के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बांदा में 109 कुंडीय राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान यहां लोगों ने महायज्ञ की कलश यात्रा बुलडोजर से निकाली। आयोजकों ने कहा कि बुलडोजर से कलश यात्रा निकालने के पीछे उनका मकसद सनातन विरोधियों को चेताना है। उन्होंने कहा कि हम सनातन विरोधियों के लिए बुलडोजर लेकर आए हैं।
Published: undefined
महायज्ञ के आयोजकों ने कहा कि जो सनातन को खत्म करने की बात करेगा उसे रामभक्त बुलडोजर से खत्म कर देंगे। जो सनातन का विरोध करेगा, उन्हें मिटाने के लिए यह बुलडोजर ही काफी है। उन्होंने कहा कि हम सनातन के खिलाफ बोलने वालों को बुलडोजर से निपटाएंगे।
Published: undefined
कलश यात्रा के दौरान साधु-संतों ने करतब भी दिखाए। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे। 109 कुंडीय राम महायज्ञ का आयोजन 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कई साधु-संत और रामभक्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined