उत्तर प्रदेश के पिलखुआ में गौ-हत्या के शक में कासिम नाम के शख्स की हत्या के मामले में हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जिस वक्त कासिम की भीड़ ने पिटाई की थी, उस वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस की मौजूदगी में गंभीर रूप से घायल कासिम को भीड़ ने घसीटा और पुलिस देखती रही। यह बात सोशल मीडिया पर जारी एक तस्वीर के जरिए सामने आई है। मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने माफी मांगी है। साथ ही घटना के वक्त मौके पर मौजूद 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
यूपी पुलिस ने दावा किया है कि जो तस्वीर सामने आई है, वह घटनास्थल पर पुलिस के तुरंत पहुंचने के बाद की है। पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से युवक को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की जा रही थी, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मानवीय तरीके से काम करना चाहिए था।
Published: 22 Jun 2018, 10:05 AM IST
गौरतलब है कि 19 जून को पिलखुआ के बछेड़ा खुर्द गांव में भीड़ ने गौ-हत्या के शक में कासिम नाम के शख्स और उनके साथी की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। गांभीर रूप से घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान कासिम की मौत हो गई थी।
गांववालों के मुताबिक कासिम बझेड़ा गांव में भैंस खरीदने के लिए गए थे। गांव में उन्हें किसी व्यक्ति ने बुलाया था। इसी दौरान किसी ने गांव में गौ-हत्या की खबर फैला दी। मौके पर पहुंची भीड़ ने कासिम और उनके साथी की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी।
Published: 22 Jun 2018, 10:05 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Jun 2018, 10:05 AM IST