उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा रद्द करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को पद से हटा दिया। उनकी जगह 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी सतर्कता निदेशक राजीव कृष्ण को बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1990 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रेणुका मिश्रा को 14 जून 2023 को महानिदेशक और अध्यक्ष यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी और छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था।
Published: undefined
राज्य सरकार ने आरोपों की जांच यूपी पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से कराने की भी घोषणा की थी। इसी वर्ष 17 और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा में राज्य भर में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस का एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) इस मामले की जांच करेगा।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने एक पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को कहा था, "किसी के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। परीक्षाओं की पवित्रता और युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निश्चित है।''
Published: undefined
पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले या उसके दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने या अपनाने की योजना बनाने के आरोप में पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस ने 240 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया या हिरासत में लिया था। राज्य के गृह विभाग ने कहा था, "17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित जानकारी और तथ्यों के आधार पर, सरकार ने शुचिता और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।"
Published: undefined
बयान में कहा गया था कि सरकार ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि जिस स्तर पर ढिलाई बरती गई है, उस स्तर पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार ने इस मामले की जांच एसटीएफ से कराने का फैसला किया है। दोषी व्यक्तियों और संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बयान में कहा गया था कि पुन: परीक्षा छह महीने के भीतर आयोजित की जाएगी और यूपीएसआरटीसी की सरकारी बसें उम्मीदवारों को मुफ्त में परीक्षा केंद्रों तक ले जाएंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined