उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तिगरी बाईपास पर मिनी ट्रक पलटने से 22 लोग घायल हो गए। सभी मिनी ट्रक सवार लोग मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सभी घायलों का मवाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में 22 लोग सवार थे, जिसमें से 6 महिला और 16 पुरुष हैं। घायल राजेश ने बताया कि सभी लोग गांव रामापुर से ब्रह्मपुरी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। फ्लाईओवर पार करते ही तिगरी बाईपास पर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद में चीख-पुकार मच गई।
Published: undefined
घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना रविवार सुबह की है। मवाना चौकी में तैनात एएसआई सतेन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों में पुरुष और महिलाएं शामिल हैं जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined