यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने योगी को कर्नाटक में राजनीति के लिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है। अखिलेश ने कहा कि उन्हें कर्नाटक चुनाव प्रचार छोड़कर वापस आ जाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “ इन हालातों में सीएम योगी को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत उत्तर प्रदेश वापस आना चाहिए था। अगर वो वापस नहीं आते हैं तो फिर हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें।”
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कहा, “प्रदेश में आंधी-तूफान से 64 लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मैं हर प्रदेशवासी और अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने के लिए आगे आएं। हमारे प्रदेश के लिए संकट का समय है, हम सबको मिलकर खड़ा होना होगा।”
Published: undefined
अखिलेश यादव ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने, “अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठीचार्ज करवाना किस तरह की राजनीति है। कम से कम शिक्षा के क्षेत्र को तो राजनीतिक आग में नहीं झोंके।”
Published: undefined
सीएम योगी के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर सोशल मीडिया पर किरकिरी हो चुही है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आंधी-तूफान के कहर से हुई लोगों के मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा था कि सीएम योगी को अपने प्रदेश में होना चाहिए। लेकिन सीएम योगी इस हालात में भी अपने प्रदेश के लोगों का साथ छोड़कर कर्नाटक में रैलियां कर रहे हैं।
Published: undefined
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined