हालात

यूपी: यात्रा मार्ग पर शराब की दुकान खुली रहने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा, दुकान में की तोड़फोड़

कांवड़िये तब भड़क गए जब उन्होंने देखा कि एक टेंट के पीछे शराब की दुकान खुली हुई है। उन्होंने काउंटर तोड़ दिया और कथित तौर पर सेल्समैन के साथ बदसलूकी की और उसके साथ हाथापाई की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

यूपी के गाजियाबाद में कांवड़ियों के एक समूह ने एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ की और ‍श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित मार्ग पर दुकान खुली रखने पर विक्रेता के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार रात साहिबाबाद थाने से कुछ मीटर की दूरी पर हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय के अनुसार, कांवड़िये हरिद्वार में गंगा नदी से पवित्र जल लेकर दिल्ली जा रहे थे।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि कांवड़िये तब भड़क गए जब उन्होंने देखा कि एक टेंट के पीछे शराब की दुकान खुली हुई है। उन्होंने काउंटर तोड़ दिया और कथित तौर पर सेल्समैन के साथ बदसलूकी की और उसके साथ हाथापाई की। सूचना मिलने पर साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत कराया।

प्रदर्शनकारी कांवड़ियों ने सवाल उठाया कि जब पूरी सड़क बंद थी और केवल श्रद्धालुओं को ही अपने कांवड़ और वाहनों के साथ जाने की अनुमति थी, तो दुकान मालिक श्याम लाल को अपनी दुकान खोलने की अनुमति क्यों दी गई।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कांवड़िये कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

एसीपी साहिबाबाद उपाध्याय ने बताया कि नशे में धुत व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined