हालात

यूपी: सुल्तानपुर डकैती केस में STF ने अब अनुज प्रताप सिंह का किया एनकाउंटर, इससे पहले मंगेश यादव का हुआ था एनकाउंटर

मुठभेड़ में घायल अनुज प्रताप सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले इसी मामले में मंगेश यादव का एसटीएफ ने एनकाउंटर कर किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वेलरी की दुकान में डकैती के मामले में एक और आरोपी का एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। अब एसटीएफ ने आरोपी अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर किया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ एसटीएफ की टीम के साथ आरोपी अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव जिले के अचलगंज थाना इलाके में मुठभेड़ हुई। इस दौरान अनुज को एसटीएफ की गोली लगी, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल अनुज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले इसी मामले में मंगेश यादव का एसटीएफ ने एनकाउंटर कर किया था।

सुल्तानपुर डकैती मामले का एक वीडियो पुलिस ने जारी किया था। वीडियो में ज्वेलरी की दुकान के अंदर सबसे पहले अनुज प्रताप सिंह को घुसते देखा गया था। अनुज प्रताप सिंह ने सबसे पहले दुकान के अंदर बैठे दुकानदार भरत सोनी और उसके बेटे को पिस्तौल तानकर धमकाया। अनुज के बाद उसके बाकी चार साथी दुकान के अंदर घुसे।

Published: undefined

इससे पहले सुल्तानपुर डकैती के दो और आरोपियों के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई थी। बीते पांच सितंबर को मुठभेड़ में आरोपी मंगेश यादव की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे आरोपी अजय यादव के पैर में गोली लगी थी, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसटीएफ ने मंगेश यादव का एनकाउंटर सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के हनुमानगंज बाईपास पर किया था। फरार आरोपी मंगेश पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोप है कि जौनपुर के बक्श थाना इलाके का रहने वाले मंगेश यादव ने पुलिस पर पहली गोली चलाई, इसके बाद पुलिस ने बचाव में गोली चलाई।

Published: undefined

मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे फेक एनकाउंटर बताया था। उन्होंने कहा था कि मंगेश का एनकाउंटर नहीं, हत्या नहीं हुई है। उन्होंने कहा था कि अगर दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। सरकार एनकाउंटर से डराना चाहती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined