हालात

बदल जाएगा सुल्तानपुर का नाम? राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी को लिखा पत्र

राज्यपाल राम नाईक ने पत्र में कहा कि राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुझसे मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किए जाने और उसका नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने का अनुरोध किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में कई शहरों और स्थानों के नाम बदले जाने के बाद अब सुल्तानपुर का नाम भी योगी सरकार बदल सकती है। यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए एक पत्र लिखा है।

राज्यपाल राम नाईक ने पत्र में कहा कि राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुझसे मुलाकात कर एक किताब 'सुल्तानपुर इतिहास की झलक' के साथ एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किए जाने और उसका नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने का अनुरोध किया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सुल्तानपुर नगरपालिका में इसे लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। इससे पहले सुल्तानपुर के लंभुआ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक देवमणि ने विधानसभा में जिले का नाम बदले जाने का प्रस्ताव दिया था। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि योगी सरकार सुल्तानपुर का नाम बदलने को लेकर फैसला ले सकती है। इस बीच राज्यपाल का सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम इसे लेकर पत्र सामने आया है।

Published: undefined

इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया था। यही नहीं सरकार ने मुलगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदलाय उपाध्याय रख दिया था। इसके अलावा भी प्रदेश में कई जगहों के नाम बदले गए थे। इसका विपक्षी पार्टियों समेत कुछ लोगों ने विरोध भी किया था, लेकिन सरकार अपने फैसले पर कायम रही। सरकार के पुराने रुख को देख कर लगता है कि सुल्तानपुर का नाम भी वह बदल सकती है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined