उत्तर प्रदेश के बस्ती के जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में देर रात आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों के साथ मौजूद परिजन इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। चिल्ड्रन वार्ड में लगा उपकरण धूं-धूं कर जलने लगा। राहत की बात यह है इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। सभी बच्चों को सुरक्षित दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया।
Published: undefined
आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल विनय पाठक ने अपनी टीम के साथ मिलकर सभी बच्चों को वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाला। पूरा फ्लोर धुएं से भर गया था। गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Published: undefined
चिल्ड्रन वार्ड में तैनात नर्स के मुताबिक, अचानक बहुत तेज धमाका हुआ। यह धमाका वार्ड में लगे वारमर में हुआ। किसी को कुछ समझ नहीं आया। धमाके के बाद अचानक ऑक्सीजन चैंबर में आग लग गई। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ। वार्ड में भर्ती सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined