हालात

प्रियंका गांधी बोलीं- यूपी में यूरिया की कमी से किसान परेशान, तुरंत संज्ञान ले सरकार, कालाबाजारी पर लगाए लगाम

उत्तर प्रदेश के बागपत समेत कई जिलों में यूरिया की किल्लत देखी जा रही है। गाबपत में कुछ दिन पहले 610 मीट्रिक टन यूरिया आया था, जो बिक गया। अब सहकारी समितियों और ज्यादातर निजी दुकानों पर यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में धान की खेती का मौसम है। कई जगहों पर धान की रोपाई हो गई है तो कुछ जगहों पर धान की रोपाई चल रही है। इस समय किसानों को यूरिया की जरूत पड़ती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यूरिया की कमी से किसान जूझ रहे हैं। किसानों के इस मुद्दे को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उठाया। उन्होंने योगी सरकार से अपील की है कि वह यूरिया की कमी को दूर करे।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर यूरिया की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। जगह-जगह लाइनें लगी हैं और लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है। किसान कालाबाजारी से परेशान है। यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान करना चाहिए।”

Published: undefined

यूपी के बागपत समेत कई जिलों में यूरिया की किल्लत देखी जा रही है। गाबपत में कुछ दिन पहले 610 मीट्रिक टन यूरिया आया था, जो बिक गया। अब सहकारी समितियों और ज्यादातर निजी दुकानों पर यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हैं। बागपत में 35 में से 30 सहकारी समितियों और 215 निजी दुकानों में 150 पर यूरिया उपलब्ध नहीं है। दो हजार मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है, लेकिन 150 मीट्रिक टन उपलब्ध है। ज्यादा दिक्कत सहकारी समितियों पर है। जिले में 60 फीसद किसान सहकारी समितियों से यूरिया खरीदते हैं। यह हाल एक जिले का है। बाकी के जिलों में क्या हाल होगा इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं।

Published: undefined

उधर, कृषि निदेशक ने यूरिया तस्करी की आशंका पर यूपी-हरियाणा सीमा पर निगरानी कराने का आदेश दिया है। वहीं, प्रदेश सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी जरूरतों के अनुसार, ही यूरिया खरीदें। साथ ही सरकार ने यह दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कहीं कोई यूरिया की कतई कमी नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया