हालात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, पहले हो रही पोस्टल बैलेट की गिनती, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है। पोस्टल बैलेट की गिनती के दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन दूसरे नंबर पर है।

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस 

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए मतगणना जारी है। सभी मतगणना केन्द्रों पर पर्यवेक्षक, मतगणना कर्मी, केन्द्रीय सुरक्षा बल तथा प्रत्याशी गिनती में जुटे हैं। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। वाराणसी में सपा और एसबीएसपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हंगामा किया है।

प्रदेश भर में मतगणना के लिए कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आगरा में सबसे अधिक पांच, अमेठी, अम्बेडकरनगर, देवरिया, मेरठ और आजमगढ़ में 2-2 व बाकी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है।

नतीजों से साफ हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाएगी या फिर पांच साल बाद समाजवादी पार्टी फिर सत्ता में लौटती है। इसके अलावा यह भी अटकलें हैं कि क्या एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चैंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है। यह कुछ घंटों में साफ हो जाएगा।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 4442 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। इनमें 560 महिलाएं हैं। विधान सभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक प्रेक्षक तैनात हैं। चुनाव आयोग ने मतगणना के पर्यवेक्षण के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली, डा. रणवीर सिंह को मेरठ में एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवास को वाराणसी में तैनात किया गया है।

इसके साथ निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के सभी मतगणना केन्द्र एवं उसकी परिधि के बाहर तय दूरी तक थ्री टियर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके आंतरिक घेरे में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती है।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में भी सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना कराई जा रही है। अमेठी में चारों विधानसभाओं पर मतगणना जारी है।अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित दो महाविद्यालयों में मतगणना हो रही है। इस बीच मेरठ में जिलाधिकारी के.बालाजी ने कहा कि 100 मीटर से पहले किसी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। लोहिया नगर मंडी स्थल से एक किलोमीटर पहले ही सभी प्रवेश द्वारों पर जालीदार बैरिकेडिंग लगा दी गई है, कोई भी शिविर किसी भी राजनीतिक पार्टी का लगने नहीं दिया गया, सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चाक-चौबंद है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 312, समाजवादी पार्टी को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19, अपना दल (एस) को नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को चार, निर्दलीय को तीन तथा निषाद पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल को एक-एक सीट मिली थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया