उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में 89 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, जिनमें 37 महिला उम्मीदवारों को भी मौका मिला है। इससे पहले भी कांग्रेस ने दूसरी सूची में 61 महिलाओं और पहली सूची में 50 महिला उम्मीदवारों को जगह दी थी।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कुछ महीने पहले 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की शुरूआत करते हुए घोषणा की थी कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिये जाएंगे। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी दी है। साथ ही पार्टी की ओर से युवाओं को भी तरजीह दी जा रही है। कांग्रेस ने यूपी में आरक्षण के माध्यम से 8 लाख नौकरियां महिलाओं को देने का वादा किया है।
Published: undefined
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने यूपी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के युवाओं के लिए विशेष घोषणा पत्र तैयार किया है, जिसमें युवाओं के भविष्य को देखते हुए एक ठोस रणनीति बनाई है। इसमें कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 20 लाख सरकारी नौकरी, हजारों टीचरों की वैकेंसी को भरने और परीक्षा फीस को भी माफ करने का ऐलान किया है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर 6-7 फरवरी को राहुल गांधी प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने प्रयास के तहत वहां स्थानीय युवा नेताओं के साथ भी संवाद करेंगे। यूपी को लेकर राहुल गांधी लगातार कहते रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को भविष्य के लिए चिंतित है, इसलिए एक ठोस रणनीति बनाई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined