हालात

यूपी: सीएम योगी की तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना BJP नेता को पड़ा महंगा! पुलिस ने दर्ज किया केस

शिकायतकर्ता धनंजय कुमार सिंह ने इस संबंध में एक शिकायत पत्र एसपी को सौंपा था, जिस पर एसपी ने 7 दिसंबर को मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था। तभी से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक स्थानीय बीजेपी नेता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को एडिट करना महंगा पड़ गया है। सीएम योगी की तस्वीर एडिट करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिस बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है उनका नाम मनोज कुमार सिंह है। मनोज कुमार सिंह दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संशोधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। बैरिया के थाना प्रभारी धर्म वीर सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है।

Published: undefined

बीजेपी नेता पर आरोप क्या है?

बैरिया के थाना प्रभारी धर्म वीर सिंह के मुताबिक, शिकायतकर्ता धनंजय कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा गुलदस्ता भेंट करने का एक फोटो समाचार माध्यमों में प्रकाशित हुआ था। आरोपी बीजेपी नेता मनोज कुमार सिंह ने इस तस्वीर को एडिट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो की जगह मुख्य सचिव के साथ अपनी तस्वीर लगाकर इसे फेसबुक पर 22 नवंबर को पोस्ट कर दिया था।

शिकायतकर्ता धनंजय कुमार सिंह ने इस संबंध में एक शिकायत पत्र एसपी को सौंपा था, जिस पर एसपी ने 7 दिसंबर को मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था। तभी से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined