उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाश की अगुवाई में बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, तब से ही पुलिस एनकाउंटर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। एक मोटे अनुमान के मुताबिक इन एनकाउंटर में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं और 400 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। इंडिया टुडे टीवी ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में इन्हीं मुठभेड़ों की सच्चाई जानने की कोशिश की। और जो नतीजा आया वह डराने वाला है।
जांच से सामने आया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कुछ लोग झूठे मामलों में बेकसूरों को फंसाकर फर्जी मुठभेड़ करने को तैयार हैं। इतना ही नहीं एक खास कीमत पर किसी भी बेकसूर की फर्जी एनकाउंटर में जान तक लेने को तैयार हैं।
इस स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया है। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने तीन आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Published: undefined
जिन पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है, वे आगरा में तैनात थे। आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने इस मामले में कहा है कि, ‘पुलिस फोर्स में कोई भी अपने निहित स्वार्थ के लिए झूठे मामलों में निर्दोष नागरिकों को फंसाता है तो उसके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए।’
Published: undefined
न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन से उन आरोपों की पुष्टि हुई जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस पर फर्जी एकाउंटर में बेकसूरों की जान लेने की बात कही जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined