उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके बेटे समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या करने के प्रयास और कई अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव के संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर जिले की बैरिया सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके बेटे विद्या भूषण सिंह के साथ ही अभय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, रितेश सिंह, प्रभंजन प्रताप सिंह और धनंजय सिंह के विरुद्ध बुधवार की रात बैरिया थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 308 (हत्या का प्रयास), 147 (दंगा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कराने वाले संतोष कुमार सिंह ने तहरीर में कहा है कि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे विद्या भूषण सिंह ने तीन दिन पहले उन्हें धमकी दी थी। तहरीर के अनुसार, विद्या भूषण सिंह ने कहा था कि अपने बेटे ऋतुराज सिंह को बोलो कि वह सुरेंद्र सिंह के साथ बीजेपी के पक्ष में लोकसभा चुनाव का प्रचार करे, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
आरोप है कि इसी बात को लेकर बुधवार 29 मई को पूर्वाह्न 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक पेट्रोल पंप के पास पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों ने ऋतुराज सिंह और दिवेश कुमार सिंह पर लोहे की छड़, हाकी और डंडे से हमला कर दिया।
घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी धर्म वीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined