उत्तर प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर 61.50 प्रतिशत, बुलंदशहर सदर सीट पर 52.10 प्रतिशत, फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर 54 प्रतिशत, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर 50.59 प्रतिशत, कानपुर की घाटमपुर सीट पर 49.42 प्रतिशत, देवरिया सीट पर 51.05 प्रतिशत और जौनपुर की मल्हनी सीट पर 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
Published: undefined
टूंडला विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शुरू करने पहले सुबह सभी मतदान केंद्रों पर मॉकपोल किया गया था। मतदान के दौरान कहीं विवाद और टकराव की स्थिति नहीं रही लेकिन सुबह से चुनाव बहिष्कार की खबरों ने प्रशासन को परेशान कर दिया।
मतदान का प्रतिशत बताता है कि उप चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह नहीं दिखाया। कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर दोपहर तक मतदान का बहिष्कार किया। टूंडला विधानसभा में 2017 का चुनाव 66.07 प्रतिशत था। ये सीट एस पी सिंह बघेल के आगरा लोकसभा सीट पर सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।
एडीजी आगरा जोन अजय आनंद, आईजी आगरा जोन ए सतीश गणेश ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके स्थिति का जायजा लिया। मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था की गई थी।
Published: undefined
देवरिया सदर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मंगलवार को कुल 51.05 फीसदी मतदान हुआ। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां 56.37 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसके मुकाबले यहां 5 फीसदी वोट कम पड़े। कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी के मामले सामने आए। वहीं उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में और फतेहपुर चौरासी के बूचागाड़ा मतदान केंद्र में कुछ गांव के लोगों ने सड़क न बनने के विरोध में मतदान न करने का फैसला किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क नहीं तब तक मतदान नहीं। इसकी जानकारी मिलते ही डीएम के साथ ही अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसओ जितेंद्र सिंह के साथ सीडीओ राजेश प्रजापति गांव पहुंचे। इसके बाद गांव के लोगों को आश्वासन दिया गया कि कल से ही सड़क निर्माण शुरू होगा। जिसके बाद यह लोग मतदान पर राजी हो गए।
Published: undefined
गौरतलब है कि मंगलवार को हुए उपचुनाव में सत्ता पर काबिज बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी की साख दांव पर लगी है। बीजेपी के पास इनसात में से छह सीटें हैं, जबकि सपा के पास एक सीट है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के छह-छह प्रत्याशी मैदान में हैं तो बीजेपी और बीएसपी ने सभी सातों सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। समाजवादी पार्टी ने बुलंदशहर सीट अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined