हालात

यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी बोली- मतगणना में बेईमानी न होने दें, वरना जनता EC के खिलाफ करेगी जनांदोलन

समाजवादी पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के पक्ष बेईमानी कर ही चुका है। मतगणना में इसे ना होने दें वरना जनता इस बार आयोग के खिलाफ जनांदोलन करेगी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर आज चुनाव नतीजे घोषित होंगे। नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी ने आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के पक्ष बेईमानी कर ही चुका है। मतगणना में इसे ना होने दें वरना जनता इस बार आयोग के खिलाफ जनांदोलन करेगी।

समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग मतदान में तो धांधली बेईमानी और भाजपा के पक्ष में पक्षपाती/बेइमानी काम कर ही चुका है ,कृपया ईसीआई, ईसीयूपी और राजीव कुमार से निवेदन है कि मतगणना में बेईमानी ना होने दें अन्यथा जनता जनांदोलन कर देगी और इस बार जनांदोलन ईसीआई के खिलाफ होगा।

Published: undefined

निष्पक्ष मतदान और ईमानदार मतगणना जनता का अधिकार है और जनता के अधिकार से जनता को वंचित ना करे कोई।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है। मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। चुनाव में बीजेपी और सपा से हर सीट पर मुकाबला है। बीएसपी ने भी कुछ सीटों पर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined