उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक थाने के अंदर बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक दारोगा की लापरवाही से उसकी सरकारी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो काम से थाने आई एक महिला के सिर में जा लगी, जिससे वह वहीं धड़ां से गिर गई। दारोगा की गंभीर लापरवाही से गोली चलने की इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो वायरल हो रहा है।
Published: undefined
दारोगा की पिस्टल से गोली लगने के बाद घायल पड़ी महिला को गंभीर हालत में आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए लापरवाह दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
Published: undefined
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला अलीगढ़ के कोतवाली थाने का है, जहां एक महिला पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए एक युवक साथ पहुंची थी। वो दारोगा की मेज के सामने खड़ी थी। तभी मेज की उस तरफ खड़े दारोगा को थाने का एक कर्मी सरकारी पिस्टल देता है, जिसे दारोगा चेक करने लगता है। इसी दौरान अचानक पिस्टल से गोली चल गई, जो सीधे महिला के सिर में लगी और वो जमीन पर गिर पड़ी।
Published: undefined
इस घटना से हतप्रभ दारोगा और महिला के साथ खड़े शख्स ने भागकर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन महिला लहूलुहान पड़ी रही। गोली की आवाज सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। फौरन महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जैसे ही इस घटना की सूचना बड़े अधिकारियों को मिली वे मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने आरोपी दारोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही दारोगा के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined