देश भर में बीजेपी शासित राज्यों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत में सामने आया है। बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली के इछावरी गांव में एक स्कूल के सरकारी शौचालय में लगी टाइल्स पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के राष्ट्रीय चिह्न अशोक चक्र की तस्वीरें छपी पाई गई हैं। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
Published: 04 Jun 2019, 11:39 AM IST
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान से लोगों में गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। एसडीएम डिबाई ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। शिकायत के बाद प्रधान ने शौचालय में लगे टाइस्ल को तुड़वा दिया है।
Published: 04 Jun 2019, 11:39 AM IST
सवाल यह है कि अगर यह शौचालय सरकारी है तो शौचालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अशोक चक्र के चिह्न लगे टाइल्स आखिर कैसे लगा दिए गए। क्योंकि कोई भी सरकारी शौचालय किसी सरकारी अधिकारी की निगरानी में ही बनाए जाते हैं। यूपी में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में सवाल यह है कि कहीं जानबूझकर यह हरकत तो नहीं की गई।
Published: 04 Jun 2019, 11:39 AM IST
हाल के दिनों में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर जहर उगले गए हैं। भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बापू के हत्यारे गोडसे की तारीफ की थी। यही नहीं इंदौर से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने भी गोडसे की तारीफ की थी और उसे राष्ट्रवादी करार दिया था। इन दोनों बीजेपी नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने भी गोडसे के समर्थन में ट्वीट कर बयान दिया था। हालांकि चौतरफा निंदा के बाद इन नेताओं को माफी मांगनी पड़ी थी।
Published: 04 Jun 2019, 11:39 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jun 2019, 11:39 AM IST