यूपी बोर्ड10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 5806922 छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 10वीं में कुल 31,95,603 विद्यार्थी जबकि 12वीं की परीक्षा में 26,11,319 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा की दी थी वह यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
इस साल पहली बार ऐसा हुआ है जब यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 दिनों तक आयोजित की गई हो। 10वीं की परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से शुरू हुई और 28 फरवरी को हुआ था। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई और 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई।
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र आयोजित किए गए थे। जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे। नकल और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से बचने से के लिए यूपी बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी काफी सख्ती बरती थी जिसकी वजह से इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था।
पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था। यूपी बोर्ड कक्षा 10 में 75.16 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। 72.3 प्रतिशत लड़के ने परीक्षा पास हुए थे जबकि लड़कियों का रिजल्ट 78.8 प्रतिशत रहा था। पिछले साल यूपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी।
Published: 27 Apr 2019, 9:41 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Apr 2019, 9:41 AM IST