हालात

CAA-NPR को नहीं समझते अखिलेश, उन्हें जाना चाहिए पाकिस्तान, यूपी के BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव का विवादित बयान

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नागरिकता संशोधन कानून को नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को एक महीने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए और वहां के मंदिरों में पूजा करनी चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखकर बीजेपी बौखला गई। बीजेपी के नेता और मंत्री तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान आया है। उन्होंने अखिलेश यावद के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

Published: 02 Jan 2020, 9:52 AM IST

यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नागरिकता संशोधन कानून को नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को एक महीने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए और वहां के मंदिरों में पूजा करनी चाहिए। उन्हें समझ में आ जाएगा कि आखिर वहां क्या होता है। स्वतंत्र देव ने कहा कि अखिलेश यादव जानते ही नहीं कि आखिर वे क्या चाहते हैं। स्वतंत्र देव ने कहा कि अखिलेश यादव को नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर के बारे में पढ़ना चाहिए।

Published: 02 Jan 2020, 9:52 AM IST

29 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि जानबूझकर उत्तर प्रदेश में बवाल खड़ा किया जा रहा है, ताकि लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाया जा सके। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी के लोग समाज में भेदभाव बढ़ाकर उसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच गई है और इनके पास देश को दिखाने के लिए कुछ नहीं है, यही वजह है कि वो समाज में एक दूसरे को लड़वाना चाहते हैं और ध्यान भटकाना चाहते हैं।

Published: 02 Jan 2020, 9:52 AM IST

एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा था कि हम सरकार को कोई दस्तावेज नहीं दिखाएंगे। हम इसी देश के नागरिक हैं। बीजेपी के लोग बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह सब कर रहे हैं। गांवों में लोगों के पास दस्तावेज नहीं हैं वो कैसे प्रमाणित करेंगे कि वो इसी देश के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि मैं अपना कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाऊंगा। अखिलेश यादव के इसी बयान पर स्वतंत्र देव सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

Published: 02 Jan 2020, 9:52 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Jan 2020, 9:52 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया