हालात

यूपी: आरिफ का सारस समसपुर पक्षी विहार से लापता, अखिलेश बोले- योगी सरकार खोजे वरना पक्षी प्रेमी करेंगे आंदोलन

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी वन-विभाग द्वारा अमेठी से ज़बरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया ‘बहुचर्चित सारस’ अब लापता है। बीजेपी सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

यूपी के अमेठी के रहने वाले आरिफ और उनके सारस की अनोखी दोस्ती का अंत होने के बाद अब नया अपडेट सामने आया है। वन विभाग ने नियमों का हवाला देते हुए दोनों को एक दूसरे से जुदा करते हुए सारस को समसपुर पक्षी विहार ले गए थे, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि सारस वहां नजर नहीं आ रहा है। लापता है। 

Published: undefined

सरकार खोजे वरना पक्षी प्रेमी करेंगे आंदोलन: अखिलेश यादव

इस खबर के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि यूपी वन-विभाग द्वारा अमेठी से ज़बरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया ‘बहुचर्चित सारस’ अब लापता है। यूपी के राज्य-पक्षी के प्रति ऐसी सरकारी लापरवाही एक गंभीर विषय है। बीजेपी सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे। इस घटना को उन्होंने शर्मनाक बताया!

Published: undefined

'मुख्यमंत्री जी चाहें तो लापता सारस का कोई नामकरण भी कर दें, लेकिन उसे ढूंढकर लाएं'

अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करके कहा कि मुख्यमंत्री जी चाहें तो लापता सारस का कोई नामकरण भी कर दें लेकिन उसे ढूंढकर उसकी जान ज़रूर बचाएं। वो सारस भी पूरे यूपी को वैसे ही प्रिय है, जैसे मुख्यमंत्री जी को गोलू।

Published: undefined

जब वन विभाग की टीम सारस को अपने साथ ले जाने के आई थी तब भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वन विभाग की टीम यूपी के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलानेवालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है।

Published: undefined

आरिफ को घायल हालत में मिला था सारस

 दरअसल अमेठी के मंडखा गांव में मार्च 2022 में आरिफ के खेत में एक सारस पक्षी घायल अवस्था में मिला था। आरिफ के मुताबिक उसके पैर में चोट लगी थी। आरिफ उसका मरहम पट्टी करते हैं। इसके बाद पक्षी उन्हीं के साथ रहने लगता है। जहां आरिफ जाते वहीं जाता। साथ रहता, घूमता यहां तक कि आरिफ के साथ भोजन भी करता। फरवरी में आरिफ और सारस की दोस्ती खबर सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो गई। 

स्थानीय निवासी इनाम अली ने बताया था कि आरिफ और सारस की यह दोस्ती सारस के घाव पर मरहम लगाने से शुरू हुईं थीं। अब दोनों की यह दोस्ती इतनी गहरी हो चुकी थी कि दोनों ही एक दूसरे के बिना एक पल भी नहीं पाते थे। आरिफ और सारस की दोस्ती लोगों के लिए एक मिसाल बन कर उभरी है। 

Published: undefined

अखिलेश यादव आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे थे

5 मार्च को अखिलेश यादव आरिफ और सारस की दोस्ती देखने के लिए मंडखा पहुंच थे। अखिलेश ने वहां खींची गई एक तस्वीर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था कि सपा सरकार ने यूपी के राज्य पक्षी सारस के संरक्षण के लिए सारस प्रोटेक्शन सोसाइटी, सारस मित्र स्कीम, इंटरनेशनल सारस कंजर्वेशन वर्कशाप और इंटरनेशनल क्रेन फाउंडेशन के साथ करार जैसे उपाय किये थे। आज भी हम सारस संरक्षण में सहयोग करने वालों के साथ खड़े हैं, लेकिन बीजेपी सरकार नदारद है।

Published: undefined

(आस मोहम्मद कैफ के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया