उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के चलते जहां मरीज घबरा रहे हैं, उसी बीच गोरखपुर की 82 साल की एक महिला ने प्रॉन पोजिशन (उल्टा लेटकर) के जरिए अपने ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाया। महिला ने बिना किसी ऑक्सीजन सिलेंडर के कोरोना को मात दी , और लोगों के लिए एक मिसाल बन गई।
गोरखपुर के अलीनगर की विद्या श्रीवास्तव ने इस महीने की शुरूआत में कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।
Published: 27 Apr 2021, 5:20 PM IST
उनके बड़े बेटे, हरि मोहन श्रीवास्तव ने कहा, "मेरी मां ने सकारात्मक परीक्षण किया और हमने उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा। एक दिन उनके ऑक्सीजन का स्तर 79 तक कम हो गया और परिवार में हर कोई चिंतित था। हालांकि, हमने हार नहीं मानी और उसे झूठ कहा कि उल्टे होकर लेट जाइए, धीरे धीरे, स्थिति में सुधार हुआ और चार दिनों के भीतर ऑक्सीजन का स्तर 94 हो गया।"
Published: 27 Apr 2021, 5:20 PM IST
हरि मोहन ने अपनी माँ के कमरे में चार दिन बिताए और नियमित रूप से उनके ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी की। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया गया।
Published: 27 Apr 2021, 5:20 PM IST
हरि मोहन ने बताया कि हमारा पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। पर हमने हिम्मत नहीं खोई और सावधानी रखने के साथ ही डॉक्टर की दी हुई दवाईयां टाइम पर ली। अब हम सब कोरोना को हरा चुके है और स्वस्थ्य हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 27 Apr 2021, 5:20 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Apr 2021, 5:20 PM IST