हालात

यूपी: संभल में बवाल में अब तक 4 की मौत, इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद, 5 दिन तक बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी

संभल में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच अब जिला अधिकारी संभल ने बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों के संभल में बिना इजाजत प्रवेश पर रोक लगाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

यूपी के संभल जिले में बवाल में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। इस बवाल के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिया गया है। अब तक पुलिस की कार्रवाई में 21 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। संभल में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसी बीच अब जिला अधिकारी संभल ने बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों के संभल में बिना इजाजत प्रवेश पर रोक लगाई है।

Published: undefined

गौरतलब है कि संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार (24 नवंबर) सर्वे के दौरान बवाल हो गया। मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। इस दौरान उग्र भीड़ ने आगजनी भी की और इस हिंसा में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत 20 लोग घायल भी हुए। वहीं पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्के बल का भी प्रयोग किया।

हिंसा के बढ़ता देख संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि पुलिस की मानें तो हालात पर काबू पा लिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined