हालात

यूपी: माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद अचानक बंद हो गए 3000 मोबाइल, सर्विलांस पर थे सभी, जांच में जुटी STF

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद एसटीएफ ने असद, गुलाम, अरमान और साबिर और शाइस्ता को ढूंढ़ने के लिये पांच हजार से अधिक मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर ले रखे थे। इससे एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अब इस मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद जो 3 हजार फोन सर्विलांस पर लिए गए थे, वो अब अचानक बंद हो गए हैं। इस मामले को लेकर एसटीएफ जांच में जुट गई है। हालांकि कॉल डिटेल के आधार पर एसटीएफ ने अब मुखबिरों की मदद फिर से लेना शुरू कर दिया है।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद दूर दराज के रिश्तेदार और सम्पर्क में रहने वाले अब दहशत में आ गए हैं। एक साथ इतने सारे मोबाइल नम्बर ऑफ हो जाने से जांच भी प्रभावित हो रही है। हालांकि कॉल डिटेल के आधार पर एसटीएफ ने अब मुखबिरों की मदद फिर से लेना शुरू कर दिया है।

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद एसटीएफ ने असद, गुलाम, अरमान और साबिर और शाइस्ता को ढूंढ़ने के लिये पांच हजार से अधिक मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर ले रखे थे। इससे एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली थी।

Published: undefined

बता दें कि15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को देर रात मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया था। पुलिस की जीप से उतर कर दोनों मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान तीनों हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी। इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined