मणिपुर के जिरीबाम जिले में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मेइती समुदाय की तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित नौ लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
असम के कछार जिले में स्थित सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) में शवों का पोस्टमार्टम किये जाने के बाद उन्हें जिरीबाम लाया गया था। राज्य सरकार ने मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी है।
Published: undefined
राज्य में 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और हथियारबंद कुकी-जो समुदाय के लोगों के बीच गोलीबारी के बाद, तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित कुछ लोग लापता हो गए थे। बाद में, लापता महिलाओं और बच्चों के शव जिरीबाम तथा असम के कछार जिले में जिरी एवं बराक नदियों से बरामद किये गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined