हालात

उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने इलाज लखनऊ में जारी रखने की कही बात, विधायक को बीजेपी से निकालने पर दिया बड़ा बयान

उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने बेटी के इलाज पर कहा कि अभी वे लखनऊ में ही रहकर इलाज कराना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली नहीं जाएंगे, अगर यहां के डॉक्टर जवाब दे देंगे, तब हम सोचेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उन्नाव रेप पीड़िता का लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में इलाज जारी है। इस बीच पीड़िता की मां का बयान आया है। आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी से निकाले जाने पर पीड़िता की मां ने कहा कि यह कदम बीजेपी को बहुत पहले उठाना चाहिए था। पीड़िता की मां ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बाहर करने में बीजेपी ने काफी देर कर दी है। बेटी के इलाज पर उन्होंने कहा कि अभी वे लखनऊ में ही रहकर इलाज कराना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली नहीं जाएंगे, अगर यहां के डॉक्टर जवाब दे देंगे, तब हम सोचेंगे। इस मामले में विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के दबाव में के बाद बीजेपी ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया है। गुरुवार को बीजेपी ने सेंगर को पार्टी से निकालने जाने का ऐलान किया था।

Published: 02 Aug 2019, 11:00 AM IST

गौरतलब है कि मामला सामने आने के कई महीनों बाद भी पार्टी ने अपने विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। जब पीड़िता ने लखनऊ में आत्मदाह की कोशिश की और इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जब आदेश दिया था, तब जाकर आरोपी बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी हुई थी।

Published: 02 Aug 2019, 11:00 AM IST

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिवार और वकील के साथ रायबरेली जेल में अपने चाचा से मिलकर 28 जुलाई को कार से घर लौट रही थी। इसी दौरान एनएच-32 पर गुरबख्श गंज थाना इलाके के अटोरा गांव के पास कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक है, जिन्हें केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद पीड़िता के परिवार ने आरोपी विधायक पर सड़क हादसे के पीछे हाथ होने का आरोप लगाया था, और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। मामला गरमाता देख योगी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की। फिलहाल सीबीआई केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: 02 Aug 2019, 11:00 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Aug 2019, 11:00 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया