उन्नाव रेप केस सामने आने और पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के बाद बैकफुट पर आई उत्तर प्रदेश सरकार बुरी तरह हड़बड़ाई हुई है। पीड़िता के पिता का कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार करने के बाद उन्नाव जिला प्रशासन ने बलात्कार पीड़िता को एक होटल के कमरे में नजरबंद कर रखा है। उसे पीने को पानी तक नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की एक बार फिर गुहार लगाई है।
Published: undefined
लेकिन अभी तक बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि मंगलवार को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रवीण कुमार ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो विधायक से पूछताछ की जाएगी। उधर मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी को आज शाम (बुधवार शाम) तक इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा है।
Published: undefined
इस बीच खबर है कि पीड़ित महिला को लेकर उन्नाव जिला प्रशासन उसके गांव जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि पीड़िता तनाव में है, इसलिए उसका ध्यान रखा जा रहा है। उधर बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी सीमा सेंगर ने लखनऊ में डीजीपी ओ पी सिंह से मुलाकात कर उनके पति के साथ इंसाफ करने की अपील की है। सीमा सेंगर उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं।
Published: undefined
वहीं बलात्कार पीड़िता के चाचा और मृतक के भाई ने कहा है कि वे काफी समय से पुलिस से इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें कहा कि वे दबाव में हैं और उनकी मदद नहीं कर सकते।
य़ह भी पढ़े : उन्नाव केस: पिटाई से फट गई थी बलात्कार पीड़िता के पिता की आंत, जहर फैलने से गई जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Published: undefined
इस पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार जबरदस्त दबाव में है। लेकिन आश्चर्य यह है कि अभी तक बीजेपी विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उधर इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्तों का रिमांड लेने के लिए पुलिस अदालत जाएगी।
यह भी पढ़े: उन्नाव रेप केस: सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे बीजेपी से सवाल, ‘पापा नहीं बचेंगे, तो कैसे बचेगी बेटी’
इस मामले पर कांग्रेस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कांग्रेस ने कहा कि एक बीजेपी विधायक कथित तौर पर बलात्कार करता है। शिकायत करने पर विधायक का भाई पीड़िता के पिता को बुरी तरह पीटता है और उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो जाती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined