उन्नाव रेप केस के गवाह की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के उन्हें दफ्न किए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि इससे साजिश का संदेह पैदा होता है। उन्नाव रेप केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं।
राहुल गांधी ने पूछा, “मिस्टर 56, ‘भारत की बेटियों के लिए न्याय’ का यही आपका विचार है?”
Published: undefined
18 अगस्त को उन्नाव रेप केस में नया मोड़ आ गया जब मामले के अहम गवाह यूनुस की अचानक मौत हो गई। यूनुस के परिवारवालों ने उसके शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए जल्दबाजी में दफना दिया।
Published: undefined
उन्नाव रेप केस में पीड़ित लड़की के पिता की 9 अप्रैल को माखी पुलिस स्टेशन में पिटाई के बाद मौत हो गई थी। इस मामले में यूनुस चश्मदीद गवाह था।
इस नए घटनाक्रम पर पीड़ित के चाचा ने कहा कि रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारों पर ही सबकुछ हो रहा है और यूनुस को जहर देकर मारा गया है।
उन्होंने बताया, 'यूनुस की मौत को लेकर मैंने एसपी से मिलकर एक पत्र सौंपा है। इस खत में उन्नाव एसपी हरीश कुमार से मांग की गई है कि यूनुस का पोस्टमॉर्टम कराया जाए, जिससे पता चल सके कि उसकी मौत अचानक कैसे हो गई?'
Published: undefined
खबरों में बताया गया है कि यूनुस एक छोटी सी दुकान चलाता था। वह अचानक 18 अगस्त को बीमार हो गया। उसे जल्दबाजी में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव को दफनाने से पहले उसके परिवारवालों ने पुलिस को सूचना भी नहीं दी।
अजीब बात ये है कि इतने महत्वपूर्ण गवाह की मौत की भनक तक इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को नहीं लगी।
सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि यूनुस ने सीबीआई को गवाही दी थी कि उसने आरोपी विधायक के भाई और उसके साथियों को पीड़िता के पिता की पिटाई करते हुए देखा था।
बता दें कि नाबालिग लड़की से रेप और उसके पिता की हत्या की साजिश के मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जून से जेल में बंद हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined