हालात

उन्नाव गैंगरेप केस: बीजेपी विधायक का भाई मारपीट में गिरफ्तार, लेकिन बलात्कार आरोपी विधायक पर एक्शन नहीं

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव गैंगरेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया है। उसे बलात्कार पीड़िता के पिता की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया बलात्कार का आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर

उत्तर प्रदेश में जिस बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगा है, पुलिस ने उसका नाम एफआईआर तक में दर्ज नहीं किया है। इस तरह उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन उसके भाई अतुल सेंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उस पर सिर्फ मारपीट का मामला ही दर्ज है। गौरतलब है कि बलात्कार पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि न सिर्फ आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है, बल्कि कानून की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं।

Published: undefined

इस मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने एक बयान में कहा कि बीजेपी विधायक के भाई अतुल सिंह के खिलाफ मारपीट के सबूत मिले हैं। इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। लेकिन उन्होंने विधायक के बारे में कुछ नहीं बोला।

Published: undefined

डीजीपी ने कहा है कि यूपी पुलिस ने कोई लापरवाही नहीं की है। जिन पांच पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लखनऊ क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी सामने आएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच बलात्कार पीड़िता ने कहा है कि अभी तक कुलदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसने कहा कि, “इन लोगों ने मेरा जीना हराम कर दिया है। इन्होंने मेरे पिता को मार दिया। मैं इंसाफ चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि इन्हें फांसी हो।”

Published: undefined

गौरतलब है कि उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुल्दीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की सोमवार तड़के जेल में मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने विधायक और उसके भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पिटाई से ही पिता की मौत हुई है। इससे पहले महिला ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार सहित खुदकुशी की कोशिश की थी।

Published: undefined

आरोप है कि विधायक और उसका भाई पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। ऐसा न करने पर पीड़िता के पिता को 3 अप्रैल को जमकर पीटा था। पीड़ित परिवार ने ये भी आरोप लगाया था कि मारपीट करने वाले अतुल सिंह के खिलाफ शिकायत की गई तो पुलिस ने पिटने वाले पिता को ही जेल में डाल दिया

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया