उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता 95 फीसदी तक जल चुकी थी, उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन देर रात उसे कार्डियक अरेस्टत आया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
वहीं, पीड़िता के पिता की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हैदराबाद कांड के आरोपियों को मारा गया, वैसे ही हमारी बेटी के दरिंदों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाना चाहिए या फिर फांसी दी जानी चाहिए।
Published: undefined
पीड़िता को गुरुवार की रात को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर से एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया गया था। उसका इलाज करने वाले सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. शलभ कुमार ने बताया कि वह 95 प्रतिशत तक जली अवस्था में आई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम से ही उसकी हालत खराब होनी शुरू हो गई थी, लेकिन हमारे उत्कृष्ट प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका। रात करीब 11.10 बजे उसे कार्डियक अरेस्टम आया और करीब 11.40 बजे उसने दम तोड़ दिया।
Published: undefined
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर कहा, “मैं उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि इस मामले में बलात्कारियों को एक महीने के भीतर फांसी दी जाए।”
Published: undefined
वहीं, एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, एक और मासूम की जिंदगी खत्म हो गई है। उन्नाव रेप पीड़िता के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उसे न्याय मिले। साथ-साथ अन्य सभी रेप पीड़ितों को भी न्याय मिले।”
Published: undefined
उन्नाव रेप पीड़िता के निधन पर महिला कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। महिला कांग्रेस ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सो गई, भारत की एक और बेटी ने दम तोड़ दिया।
Published: undefined
गौरतलब है कि उन्नाव के हिन्दुनगर गांव में जमानत पर छूटे रेप के दो आरोपियों ने तीन साथियों के साथ मिलकर नाबालिग रेप पीड़िता को जिंदा केरोसिन छिड़कर आग के हवाले कर दिया था। रेप पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टरों ने पीड़िता को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया था।
पांच दिसंबर को इस मामले की सुनवाई के लिए पीड़िता रायबरेली जा रही थी। इस दौरान जमानत पर छूटे दोनों आरोपी रेप पीड़िता को पकड़ कर पास के खेत में ले गए और उसके ऊपर केरोसिन छिड़कर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता ने अपने बयान में दोनों आरोपियों का नाम लिया था। बाद में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined