हालात

कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में आज से अनलॉक प्रक्रिया शुरू, मेट्रो सेवा रहेगी बंद, जानें क्या-क्या खुलेगा?

दिल्ली में आज यानी 31 मई से लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है। 31 मई से कारखाने और निर्माण गतिविधियों को इजाजत दी गई है। दिल्ली 31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक होगी। साथ ही लॉकडाउन को सात जून तक के बढ़ाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस प्रक्रिया के पहले हफ्ते में फैक्ट्री और निर्माण गतिविधियों को ही इजाजत दी गई है। लेकिन फैक्ट्री और निर्माण गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ई-पास लेना जरूरी है। हालांकि दिल्ली मेट्रो इस हफ्ते भी बंद रहेगी।

Published: undefined

गैर जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू पहले की तरह 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए जारी रहेगा, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के राजधानी दिल्ली में अनलॉक करने के निर्णय के तहत औद्योगिक क्षेत्रों व निर्माण स्थलों पर सोमवार से काम काज शुरू होगा यह आदेश 31 मई से सात जून सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

दिल्ली में ये अभी भी बंद है

सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद

रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी

सभी बाजार बंद रहेंगे

बगैर जरूरत के घर से बाहर निकलने पर रोक

साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे

Published: undefined

क्या खुला रहेगा

कोरियर सेवा

इलेक्ट्रीशियन

प्लम्बर वाटर प्यूरीफायर से संबंधित कर्मचारी

बच्चों की पढ़ाई से संबंधित किताबों की दुकानें

बिजली के पंखों से संबंधित दुकानें

बीमार लोगों को अस्पताल जा सकेंगे।

ऑटो और टैक्सी जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं चलती रहेगी। उसमें बैठने वालों को ई-पास या आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा।

माल की ढुलाई करने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा।

मीडियाकर्मियों को कार्ड दिखाने पर आने-जाने की छूट रहेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined